संडोली में पश्चिम बंगाल की महिला की संदिग्ध हालात में मौत

बद्दी के संडोली गांव में किराये के मकान में रहने वाली एक महिला की संदि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:48 PM (IST)
संडोली में पश्चिम बंगाल की 
महिला की संदिग्ध हालात में मौत
संडोली में पश्चिम बंगाल की महिला की संदिग्ध हालात में मौत

संवाद सहयोगी, बद्दी : बद्दी के संडोली गांव में किराये के मकान में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल के शिखपुर जलपाईगुडी की रहने वाले पीनू बर्मन ऊर्फ पिकी पत्नी भूपेंद्र बर्मन बद्दी के संडोली गांव में सोमनाथ के किराये के मकान में अपने देवर के साथ रहती थी। पिछले कुछ समय से उसका देवर भी किसी दूसरे कमरे में रहता था। महिला का 21 साल बेटा भी बद्दी में ही रहता है। उसके कमरे के बाहर कई दिन से बाहर के ताला लटका हुआ था। कमरे से एक दो दिन से दुर्गंध आने से लोगों ने मकान मालिक सोमनाथ को सूचना दी। सोमनाथ ने पंचायत प्रधान बेबी रानी व पूर्व प्रधान भाग सिंह कुंडलस को मौके पर बुलाया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलत ही थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर व डीएसपी नवदीप सिंह मौके पर पुहंचे। ताला तोड़कर देखा तो महिला का शव कमरे के अंदर था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का शव काफी दिन से मकान ही पड़ा हुआ था। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को शव का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बुधवार को फारेंसिक टीम घटना स्थल का दौरा करेगी।

chat bot
आपका साथी