वर्मा ज्वेलर्स से खरीदारी पर निकला एलईडी टीवी

वर्मा ज्वेलर्स से खरीददारी करने वाले ग्राहक एक बार फ?रि मालामाल हुए हैं। वर्मा ज्वेलर्स द्वारा शुरू की गयी इनामी योजना के तहत एलईडी वाशिग मशीन फ्रिज माइक्रोवेव मोबाइल फोन व अन्य लाखों के ढेरों इनाम बांटे जा चुके हैं। वर्मा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया की वर्मा ज्वेलर्स द्वारा अत्यंत आकर्षक इनामी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ग्राहकों को 35 लाख के इनाम व वॉचर्स बांटे जा रहे हैं। अक्षय वर्मा ने बताया की 14 नवंबर तक चलने वाली इस स्कीम तकरीबन आधे समय तक 20 लाख के इनाम व वॉचर्स बांटे जा चुके हैं। स्क्रैच कार्ड के माध्यम से जुब्बल शिमला निवासी प्रदीप कुमार जाकटा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:33 AM (IST)
वर्मा ज्वेलर्स से खरीदारी पर निकला एलईडी टीवी
वर्मा ज्वेलर्स से खरीदारी पर निकला एलईडी टीवी

जागरण संवाददाता, सोलन : वर्मा ज्वेलर्स से खरीदारी करने वाले ग्राहक एक बार फिर मालामाल हुए हैं। वर्मा ज्वेलर्स द्वारा शुरू की गई इनामी योजना के तहत एलईडी टीवी, वाशिग मशीन फ्रिज, माइक्रोवेव, मोबाइल फोन व अन्य लाखों के ढेरों इनाम बांटे जा चुके हैं। वर्मा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि वर्मा ज्वेलर्स द्वारा अत्यंत आकर्षक इनामी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ग्राहकों को 35 लाख के इनाम व बाउचर्स बांटे जा रहे हैं। 14 नवंबर तक चलने वाली इस स्कीम में तकरीबन आधे समय तक 20 लाख के इनाम व बाउचर्स बांटे जा चुके हैं। स्क्रैच कार्ड के माध्यम से जुब्बल शिमला निवासी प्रदीप कुमार जाकटा माइक्रोवेव के विजेता, नगरोटा कांगड़ा के रविदर कुमार को इनाम में रेफ्रिजिरेटर, शिमला के संजय भारती को वाशिग मशीन, चौपाल के मोहन सिंह चौहान को एलईडी, कसौली के ओम प्रकाश शर्मा को इनाम में माइक्रोवेव दिया गया। इसके अलावा मोबाइल फोन और सारेगामा कारवां रेडियो इनाम में दिए जा चुके हैं। वर्मा ज्वेलर्स के प्रबंधक ने कहा कि अगर अभी कोई इच्छुक ग्राहक इन सब इनामों के हकदार बनना चाहता है तो आने वाले दिनों में वर्मा ज्वेलर्स से खरीदारी कर सकता है। वर्मा ज्वेलर्स की यह योजना 29 सितंबर को लांच की गई थी। इस योजना के तहत दिए जाने वाले कूपन मात्र 5000 की खरीद पर मिल रहे हैं और कोई भी कूपन खाली नहीं रखा गया है। वर्मा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने कहा कि शोरूम में सोने, डायमंड और चांदी के अलग-अलग वर्ग स्थापित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी