पढ़ाई के साथ कमाई का मौका देगा बद्दी विश्वविद्यालय

बद्दी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब ज्यादा कौशल से परिपूर्ण होंगे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 07:21 PM (IST)
पढ़ाई के साथ कमाई का मौका देगा बद्दी विश्वविद्यालय
पढ़ाई के साथ कमाई का मौका देगा बद्दी विश्वविद्यालय

संवाद सहयोगी, बद्दी : बद्दी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब ज्यादा कौशल से परिपूर्ण होंगे और वे पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही अब बीबीएन व प्रांत के प्रमुख उद्योगों में समायोजित कर दिया जाएगा और वहां पर वह उद्योग की जरूरत के अनुसार काम करेंगे। इस दौरान संबधित कंपनी या उद्योग छात्रों को ट्रेनिग के दौरान 7500 से लेकर 12000 रुपये तक का प्रशिक्षण भत्ता भी देगा।

बद्दी विश्वविद्यालय ने इस योजना को अर्न वाइल लर्न (पढ़ाई के दौरान कमाई) का नाम दिया है। शनिवार को बद्दी में पत्रकारों से बातचीत में बद्दी विश्वविद्यालय के कुलपित जेके शर्मा, सहायक निदेशक विपणन जगदीश बादल व तकनीकी सलाहकर राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि 19 साल की उत्कृष्टता के साथ बद्दी यूनिवर्सिटी आफ इमर्जिग साइंसेज एंड टेक्नोलाजी का शिक्षण, अनुसंधान और ज्ञान हस्तांतरण में प्रमुखता प्राप्त करने और क्षेत्र व देश के सामाजिक आर्थिक विकास में बहुमूल्य योगदान देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बद्दी विश्वविद्यालय एक अकादमिक एडाप्शन कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है, जो हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार का पहला कदम है। इसके अंतर्गत मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग में अध्ययन के दौरान छात्रों को उद्योग में अकादमिक प्रदर्शन के साथ साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। कार्यक्रम के तहत उद्योग पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष से छात्रों को रोजगार देगा। छात्र माह में 15 दिन उद्योग में कार्यरत रहेंगे, जिसके लिए उन्हें दत्तक ग्रहण करने वाली कंपनी के लिए किए गए कार्य और वेतनमान के आधार पर 7500 से 12000 रुपये तक भी दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय का उद्देश्य पाठ्यक्रम पूरा होने के पश्चात छात्रों को अडाप्ट की गई कंपनी में ही एक उपयुक्त लाभकारी रोजगार प्राप्त करवाना है। इस दौरान रजिस्ट्रार डा. खुशमीत कुमार, गुलशन संधू, रविनिश मिश्रा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी