कसौली व चायल में पर्यटकों की भरमार, पर्यटन कारोबारी चहके

वीकेंड पर सोलन जिले के पर्यटक स्थलों पर काफी संख्या में सैलानी पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:43 PM (IST)
कसौली व चायल में पर्यटकों की
भरमार, पर्यटन कारोबारी चहके
कसौली व चायल में पर्यटकों की भरमार, पर्यटन कारोबारी चहके

संवाद सहयोगी, सोलन : वीकेंड पर सोलन जिले के पर्यटक स्थलों पर काफी संख्या में सैलानी पहुंचे। रविवार को हजारों पर्यटकों ने परवाणू के बैरियर से प्रवेश किया। इससे पर्यटन स्थलों पर भी खूब रौनक रही।

कसौली व चायल में वीकेंड पर पर्यटकों का खासा जमावड़ा रहा। शहर की सड़कें भी पर्यटकों से भरी रहीं। पर्यटकों ने बाजारों में चहलकदमी की। कपड़ों, खानपान की दुकानों पर पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी। इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को राहत मिली। वहीं पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों पर धुंध के बीच सुहाने मौसम का भरपूर लुत्फ उठाया। होटल व रिसोर्ट में भी आक्युपेंसी करीब फुल रही। गढ़खल बाजार में लगा जाम

पर्यटन नगरी कसौली से पहले पड़ने वाले गढ़खल कस्बे की तंग सड़कों पर पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही से यातायात जाम की स्थिति बनी रही। गढ़खल बाजार का चौक पांच सड़कों का केंद्र है। तंग सड़कों में एक बार यदि वाहन फंस गया तो एक-एक किलोमीटर लंबा जाम सभी ओर लग जाता है, जिससे जाम खुलने में घंटों लग जाते हैं। जाम लगने से स्थानीय लोगों व निजी बसों को भी समय का नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित होता है। हालांकि गढ़खल चौक पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन जाम को खुलवाने में उनको भी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिस ने बिना मास्क काटे चालान

कसौली पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे पर्यटकों के चालान भी काटे। वहीं कुछ पर्यटकों का कहना था कि कुछ चीज खाने के लिए मास्क हटाने पर भी चालान करना सही नहीं है। उनका कहना था कि बाजारों में दुकानों में भीड़ लगी होने के कारण बाहर खड़े होकर खाद्य वस्तुओं को खाते वक्त चालान नहीं होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी