जुड्डी कलां में आज बंद रहेगी बिजली
संवाद सहयोगी, बददी : झाड़माजरी सब स्टेशन में आवश्यक रखरखाव के कारण जुड्डी कलां व आसपास के क्षेत्रों में 19 जनवरी को आंशिक समय के लिए बिजली बंद रहेगी। एसडीओ बरोटीवाला रोबिन बैंसल ने बताया दोपहर 12 से दोपहर बाद साढे़ तीन बजे तक लक्कड़ डिपो झाड़माजरी, पाईन ट्री पैके¨जग, जुड्डी कलां गांव, डीएम इंडस्ट्रीज, गैस प्लांट, गैलेक्सी मैटल, ¨वगस बायोटेक, पिडीलाइट तथा क्वालिटी इंडस्ट्रीज के आसपास उद्योगों, व्यापारिक संस्थानों व घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।