जलशक्ति महकमे की सीधी पाइप लाइन पर मोटर लगाई तो कटेगा कनेक्शन

संतोष कुमार नालागढ़ गर्मियों में पेयजल संकट न हो और प्रत्येक घर को पानी मिले इसके लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:14 PM (IST)
जलशक्ति महकमे की सीधी पाइप लाइन
पर मोटर लगाई तो कटेगा कनेक्शन
जलशक्ति महकमे की सीधी पाइप लाइन पर मोटर लगाई तो कटेगा कनेक्शन

संतोष कुमार, नालागढ़

गर्मियों में पेयजल संकट न हो और प्रत्येक घर को पानी मिले, इसके लिए जलशक्ति विभाग नालागढ़ मुस्तैद हो गया है। जलशक्ति विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि किसी ने मुख्य पाइपलाइन पर मोटर लगाई तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए विभाग की टीमें निरीक्षण भी करेंगी। गर्मियों में पानी के संकट से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग जुट गया है।

जल शक्ति विभाग नालागढ़ मंडल में चार सेक्शन आते हैं, जिनमें नालागढ़, पंजैहरा, मंझौली व जोघों शामिल हैं। इसके तहत करीब 40 हजार कनेक्शन धारक हैं। जब भी कोई व्यक्ति पेयजल आपूर्ति की मेन लाइन में मोटर लगाता है तो दूसरे घरों में पानी ही नहीं आता है। इस बार विभाग पहले से ही मुस्तैद हो गया है, ताकि पानी की किल्लत न हो।

अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नालागढ़ मंडल पुनीत शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति विभाग की मेन पाइप लाइन पर मोटर लगाते हुए पाया जाता है तो विभाग उसका कनेक्शन काट देगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पानी का सही उपयोग करें और व्यर्थ न बहाएं, ताकि पेयजल की किल्लत न हो सके।

chat bot
आपका साथी