कक्षा में पढ़ाई करने से ठीक से समझ आया पाठ

जिला सोलन में लंबे अंतराल के बाद ग्रीष्मकालीन स्कूलों में विद्यार्थी स्कूल पहुं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 06:17 PM (IST)
कक्षा में पढ़ाई करने से ठीक से समझ आया पाठ
कक्षा में पढ़ाई करने से ठीक से समझ आया पाठ

विनोद कुमार, सोलन

जिला सोलन में लंबे अंतराल के बाद ग्रीष्मकालीन स्कूलों में विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो रौनक लौट आई। स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थी काफी खुश नजर आए। विद्यार्थियों का कहना था कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान उन्हें जो पाठ समझ नहीं आया था, वह शिक्षक की मौजूदगी में अच्छे से समझ आया है। कुछ विद्यार्थियों का कहना था कि स्कूल में पढ़ाई का माहौल बनता है, जो घर पर नहीं बन पाता। शिक्षकों का कहना है कि कक्षाओं में वे विद्यार्थियों के व्यवहार को अच्छे से समझ लेते हैं व उसके अनुसार ही उन्हें पाठ समझाया जाता है, जो ऑनलाइन पढ़ाई से संभव नहीं है।

वहीं, शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार सभी स्कूल प्रभारियों ने स्कूल खोलने की तैयारी पूरी कर ली थी। कोरोना से बचाव के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए सुबह विद्यार्थियों के हाथ स्कूल गेट पर सैनिटाइज किए गए व थर्मल स्कैनिंग के बाद उन्हें कक्षाओं में जाने दिया। स्कूलों में प्रार्थना सभाएं नहीं हुई। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए विद्यार्थियों को कक्षाओं में बैठाया गया।

------

सहपाठियों से मिलकर अच्छा लगा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धुंदन में जमा एक के छात्र हरीश ने बताया कि काफी दिन बाद स्कूल में पढ़ाई करके अच्छा लगा। जो पाठ ऑनलाइन समझ नहीं आता था शिक्षक के सीधे संपर्क में आने से समझ आया है। उसने बताया कि सहपाठियों से इतने दिनों बाद मिलकर खुशी हुई है। कक्षा का अलग माहौल

धुंदन के जमा एक के छात्र हर्ष ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई का घर से बेहतर माहौल बनता है व पाठ अच्छे से समझ आता है। उसने बताया कि शिक्षक जब ब्लैक बोर्ड पर समझा सकता है वह ऑनलाइल समझने में दिक्कत होती है। हम विद्यार्थियों बिना अधूरे

हिंदी की प्रवक्ता संतोष बट्टू ने बताया कि विद्यार्थी हमारे लिए सब कुछ हैं, इनके बिना हम अधूरे हैं। इतने दिनों बाद कक्षाओं में विद्यार्थियों से मिलकर खुशी हुई व पढ़ाई का भी अच्छा माहौल बना। धुंदन स्कूल के प्रधानाचार्य सरताज राठौर ने बताया कि उनके स्कूल में सोमवार को 295 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। इसे दौरान सर्दी व जुकाम के लक्षण किसी विद्यार्थी में नहीं पाए गए। उच्च शिक्षा विभाग ने किया निरीक्षण

उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए सोमवार से जिला के 117 ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की टीम ने इस दौरान कुछ स्कूलों का निरीक्षण भी किया गया

chat bot
आपका साथी