16 को होगी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा

डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में 16 सितंबर को लिखित परीक्षा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 04:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 04:16 PM (IST)
16 को होगी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा
16 को होगी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा

संवाद सहयोगी, सोलन : डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में 16 सितंबर को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (सूचना प्रौद्योगिकी) के 20 पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में प्रदेशभर से 4500 से अधिक उम्मीदवार सोलन पहुंचेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में दिक्कत न हो इसके लिए विवि ने खास प्रबंध किए हैं। विवि के कुलसचिव राजेश कुमार ने बताया कि वैसे तो सोलन से नौणी की तरफ काफी निजी व सरकारी बसें चलती हैं, लेकिन उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एचआरटीसी को अतिरिक्त बसें चलाने के लिए पत्र लिखा है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने चार अतिरिक्त बसें चलाने की स्वीकृति दे दी है। 16 सितंबर को सोलन के नए बस स्टैंड से सुबह 8.30 और 9.15 बजे बसें चलेंगी और सपरून बाईपास, पुराना डीसी ऑफिस, कोटलानाला होते हुए नौणी पहुंचेगी। इसके अलावा विवि की दो बसें भी सुबह नौ बजे नए बस स्टैंड से विवि के लिए रवाना होंगी। परीक्षा देने नौणी आ रहे लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

--------

ये हैं परीक्षा केंद्र

नौणी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में औद्यानिकी कॉलेज, वानिकी कॉलेज, डॉ. एलएस नेगी ऑडिटोरियम व ऑडिटोरियम की बेसमेंट, जिम हॉल, विवि पुस्तकालय और विस्तार शिक्षा निदेशालय में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पीजी कॉलेज सोलन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल सोलन, कन्या स्कूल सोलन व आइटीआइ सोलन में भी परीक्षा केंद्र होंगे। कुलसचिव ने बताया कि विवि ने सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के समय एक फोटो पहचान पत्र, परीक्षा का एडिमट कार्ड, जो विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और कार्डबोर्ड लाने के लिए कहा है। परीक्षा 11 बजे शुरू होगी और इस ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट की अवधि 90 मिनट होगी।

chat bot
आपका साथी