रोहांज जलाणा में दी बैंकिंग की जानकारी

नेहरू युवा केंद्र संगठन सोलन के सौजन्य से उपमंडल की ग्राम पंचायत रोहांज जलाणा में खंड स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। सोलन से आए नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी लेखराज कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए स्त्रोत व्यक्तियों ने अपने अपने विभाग के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारियां दीं व लोगों द्धारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। यूको बैंक अर्की के प्रबंधक गौतम पठानियां ने लोगों को वित्तीय साक्षरता विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि किस प्रकार बिना बैंक शाखा जाकर आप अपने विभिन्न प्रकार के खातों का संचालन कर सकते है। उन्होने लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 02:39 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 03:23 PM (IST)
रोहांज जलाणा में दी बैंकिंग की जानकारी
रोहांज जलाणा में दी बैंकिंग की जानकारी

संवाद सूत्र, अर्की : नेहरू युवा केंद्र संगठन सोलन के सौजन्य से उपमंडल की ग्राम पंचायत रोहांज जलाणा में खंडस्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। केंद्र के अधिकारी लेखराज कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए स्त्रोत व्यक्तियों ने जानकारियां दीं। यूको बैंक अर्की के प्रबंधक गौतम पठानिया ने वित्तीय साक्षरता विषय पर बताया। उन्होने एम बैं¨कग के बारे में बताया कि वे इस मोबाइल एप के द्वारा मोबाइल फोन व डिश आदि घर बैठे किस तरह रिचार्ज कर सकते हैं। उन्होने अटल पेंशन योजना सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने फ्रॉड कॉल्स जिनसे उनके खाता नंबर तथा एटीएम पिन नंबर के बारे में फोन करने वाला व्यक्ति जानकारी मांग रहा हो सावधान रहने को कहा। बैंक का एटीएम कार्ड प्राप्त करने पर व उसके इस्तेमाल करने पर सरकार की ओर से उन्हें एक लाख का दुर्घटना बीमा सुरक्षा कवर प्राप्त होता है। पंचायती राज विभाग की ओर से खंड विकास कार्यालय कुनिहार के सीओ अनिल चौहान ने संरक्षण, जल संरक्षण, भूमि कटाव रोकने, जल संग्रहण आदि विषयों पर जानकारी दी। बीपीएल परिवारों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एनआरएलएम से जोड़ा जा रहा है। पुलिस विभाग से जाए अधिकारी केशव पार्गी ने कहा कि लोगों को अपने स्तर पर नशा निवारण समीतियां बना कर नशा करने वालों की जानकारी रखनी चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान सत्या ठाकुर, उपप्रधान सुनील कुमार, युवक मंडल जलाणा के प्रधान मुकेश ठाकुर, पूर्व प्रधान अमर ¨सह ठाकुर, खंड विकास कार्यालय कुनिहार के कनिष्ठ अभियंता केदार झींगटा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी