राजपुरा के होनहारों ने लिखा देश के नाम पत्र

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा में मंगलवार को छठी से बारहवीं क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 04:39 PM (IST)
राजपुरा के होनहारों ने लिखा देश के नाम पत्र
राजपुरा के होनहारों ने लिखा देश के नाम पत्र

संवाद सूत्र, नालागढ़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा में मंगलवार को छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भारत देश के नाम पत्र लिखा। प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह निबंध प्रतियोगिता डाक विभाग की ओर से हिंदी प्रवक्ता प्रियावंदना, विज्ञान अध्यापिका अर्चना कुमारी के मार्गदर्शन में करवाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अदित कंसल ने बताया कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में रचनात्मकता और पत्र लेखन के प्रति रुचि बढ़ेगी व छात्रों में देशभक्ति, राष्ट्रवाद, मातृभूमि के प्रति स्नेह और राष्ट्र एकीकरण की भावना विकसित होगी। प्रतियोगिता में जीवनजोत, अंजली, हेमा, सोनिया, रंभा, हरप्रीत, अर्चना, सरस्वती, सोनम, अमृत, सपना, पूजा, प्रिया, मनीषा, रीता, हर्षदीप, रूपकमल, रश्मो, प्रिया, हरप्रीत, वाणी, किरण शामल, राजन, गोविंद, प्रदीप, नितिन, गोल्डी, हर्षदीप, रजनीकात, इंद्र धीमान, परमिंद्र व परवीन ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी