कार्तिक प्रधान व परवीन रोटरी क्लब के सचिव नियुक्त

रोटरी व इनरव्हील क्लब सोलन ने कार्यकारिणी का गठन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:33 PM (IST)
कार्तिक प्रधान व परवीन रोटरी क्लब के सचिव नियुक्त
कार्तिक प्रधान व परवीन रोटरी क्लब के सचिव नियुक्त

संवाद सहयोगी, सोलन : रोटरी व इनरव्हील क्लब सोलन ने कार्यकारिणी का गठन किया है। एक्सचेंज आफ कालर समारोह में कार्तिक सूद को रोटरी क्लब का प्रधान व परवीन गुप्ता को सचिव नियुक्त किया गया। इनरव्हील क्लब में प्रियंका अग्रवाल को प्रधान व खुशबू बंटा को सचिव नियुक्त किया गया। दोनों क्लबों का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने निर्वाचित अध्यक्षों व उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समाज के कल्याणार्थ निस्वार्थ कार्य कार्य कर रहा है। उन्होंने सोलनवासियों के लिए सामाजिक सेवा के हर क्षेत्र में रोटरी के लिए सभी यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया। रोटरी सोलन के निवर्तमान सचिव सुरजीत कुमार भारती ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश किया। नवनिर्वाचित प्रधान कार्तिक सूद ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा कई प्रोजेक्ट किए जाएंगे, उनमें से नशे के खिलाफ अभियान, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जिला के ग्रामीण क्षेत्र में मेगा मेडिकल कैंप आदि की प्राथमिकता रहेगी। नवनिर्वाचित इनरव्हील क्लब की प्रधान प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा व नारी सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने पर रहेगी। बच्चों के लिए व्यावसायिक कोर्स संचालित किए जाएंगे, रक्तदान शिविर, नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया जाएगा। प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष तोमर ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट असिस्ट ट्रेनर अरुण त्रेहन, जिला राजस्व अधिकारी केशव राम, संगीता त्रेहन, प्रेजिडेंट इलेक्ट अनिल चौहान, डा. कमल अटवाल, मनोज कोहली, सूरज गुप्ता, लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रवीण गुप्ता, रोमेश अग्रवाल, सुखदेव रतन, विजय दुग्गल, रेणु कोरिन, इनरव्हील क्लब सोलन की सचिव खुशबू, आइएसओ सुमन कंवर, कोषाध्यक्ष इंद्रा ठाकुर व एडिटर कल्पना परमार, चारू चौहान, नलिनी व डा. नीतू सूद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी