गड्ढों में बदली सड़कें, हादसे का डर

दाड़लाघाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित संपर्क मार्ग गड्ढों में बदल गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:59 PM (IST)
गड्ढों में बदली सड़कें, हादसे का डर
गड्ढों में बदली सड़कें, हादसे का डर

आशीष गुप्ता, दाड़लाघाट

दाड़लाघाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित संपर्क मार्ग गड्ढों में बदल गए हैं। इस कारण वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों की हालत खस्ता होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। शालाघाट-दाड़लाघाट से भराड़ीघाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता है। यही हाल हिमफेड खाद डिपो स्यार के समीप सड़क का है। इस सड़क पर उद्योग होने से कारण भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इससे सड़क जल्द क्षतिग्रस्त हो जाती है। सड़कों की हालत खस्ता होने के कारण लोगों में विभाग के खिलाफ रोष है।

स्थानीय निवासी जगदीश ठाकुर, अनिल गुप्ता, प्रेम केशव, विनोद कंवर, सुरेंद्र वर्मा, नीरज कपिला, सुमन गौतम, प्रदीप, रवि, जयदेव, कमल कौंडल, जियालाल, राजेश, मनोज गौतम, दीपक गजपति, जय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, सुमन गुप्ता, किशोरी, पवन, कमलेश ने बताया कि शालाघाट से दसेरन संपर्क मार्ग, भराड़ीघाट, चमाकड़ीपुल, दाड़लामोड़, छामला, स्यार, धमोग, चंदेल सर्विस स्टेशन सहित दाड़लाघाट बाजार में सड़क की हालत बदतर है।

हिमफेड खाद डिपो स्यार के समीप सड़क सहित अन्य मार्गों की मरम्मत कुछ समय पूर्व की गई थी पर कुछ समय में ही सड़कें गड्ढों में बदल गई हैं। सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जोकि हादसे को न्योता दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द गड्ढों को ठीक करवाया जाए ताकि वाहन चालकों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेश शर्मा ने कहा कि सड़क की स्थिति देखने के लिए लेबर भेज दी है। एक सप्ताह में सड़क की हालत सुधार दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी