ड्राइवर को हुआ हृदयाघात, पोल से टकराई बस

कालका-शिमला एनएच पर एक निजी बस बिजली के पोल से टकरा गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:57 PM (IST)
ड्राइवर को हुआ हृदयाघात, पोल से टकराई बस
ड्राइवर को हुआ हृदयाघात, पोल से टकराई बस

संवाद सूत्र, कंडाघाट : कालका-शिमला एनएच पर एक निजी बस बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में 11 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें कंडाघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को हृदयाघात हुआ था।

सोलन से शिमला जा रही निजी बस अनामिका वीरवार सुबह पौने ग्यारह बजे कंडाघाट पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित हो गई। हृदयाघात के बाद ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और एनएच की विपरीत लेन को क्रॉस करके बस सड़क से बाहर खाई की तरफ निकल गई। यदि बस पोल से न टकराई होती तो हादसा बड़ा हो सकता था। एसएचओ कंडाघाट देसराज गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस बल ने घायलों को बस से निकाल अस्पताल पहुंचाया। देसराज गुलेरिया ने बताया कि हादसे के कारण की जाच की जा रही है। जांच की जा रही है चालक को हृदयाघात हुआ था या नहीं।

--------

ये लोग हुए घायल

50 वर्षीय किशोरी लाल निवासी बरूरी, 21 वर्षीय रिचन निवासी रोहड़ू, 38 वर्षीय लायकराम निवासी रेणुका, 30 वर्षीय पदमा निवासी पच्छाद, 21 वर्षीय पूजा नेगी निवासी पूह, 27 वर्षीय शामती, 48 वर्षीय जितेंद्र निवासी पच्छाद, 22 वर्षीय मस्तराम निवासी जुन्गा, 20 वर्षीय दीक्षा निवासी डोडरा क्वार, 30 वर्षीय गौतम निवासी सोलन और 30 वर्षीय ड्राइवर नरेंद्र कुमार घायल हुए हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी