सीता हरण दृश्य ने किया भाव विभोर

संवाद सूत्र, कुनिहार : कुनिहार राज दरबार में रामलीला जनकल्याण समिति के सौजन्य से आयोजित र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 03:27 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 03:27 PM (IST)
सीता हरण दृश्य ने किया भाव विभोर
सीता हरण दृश्य ने किया भाव विभोर

संवाद सूत्र, कुनिहार : कुनिहार राज दरबार में रामलीला जनकल्याण समिति के सौजन्य से आयोजित रामलीला के सातवें दिन हनुमान की आकर्षक झाकी निकाली गई। छठे दिन व्यवसायी राहुल मित्तल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व 2100 रुपये क्लब को दिए। सातवें दिन सीता हरण का दृश्य ह्रदय को छू लेने वाला था। सीताहरण के ह्रदय विदारक मंचन सहित जटायु राम व लक्ष्मण सवाद, माता शबरी का राम को बेर चख चख कर खिलाना, सुग्रीव से मित्रता व बाली वध को सैकड़ों दर्शकों ने सराहा। राधा रमन शर्मा के निर्देशन में रामलीला का भव्य मंचन देखने को मिल रहा है। रामलीला के पात्र दिल्ली में कार्य करते हुए भी कुनिहार में रामलीला में अभिनय के लिए योगदान दे रहे हैं।

----------------

एनवाईसी कुनिहार ने जीता फुटबॉल मैच

संवाद सूत्र, कुनिहार : दशहरा उत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन रामलीला नाटक क्लब व एनवाईसी कुनिहार में मैच हुआ। दोनों टीमों ने मैच को अपने पलड़े में करने के लिए काफी जोर आजमाइश की। मैच ड्रॉ रहने के कारण एनवाईसी ने पेनल्टी शूट आउट में 5-4 से मैच को जीत लिया। दूसरा मुकाबला कोठी व सहबार क्लब में हुआ। दोनों हॉफ बराबरी पर रहे व रोमाचक मैच में पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हरा कर कोठी क्लब को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

chat bot
आपका साथी