राजपुरा ने महादेव गोशाला की टीम को दी शिकस्त

संवाद सूत्र नालागढ़ उपमंडल नालागढ़ के प्लाट रतयोड़ में आयोजित जिलास्तरीय जूनियर व सब जूनियर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:09 PM (IST)
राजपुरा ने महादेव गोशाला की टीम को दी शिकस्त
राजपुरा ने महादेव गोशाला की टीम को दी शिकस्त

संवाद सूत्र, नालागढ़ : उपमंडल नालागढ़ के प्लाट रतयोड़ में आयोजित जिलास्तरीय जूनियर व सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कबड्डी एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष आनंद ठाकुर ने बताया कि जूनियर वर्ग में राजपुरा की टीम ने महादेव गोशाला की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। छात्रा वर्ग में गुरु नानक स्कूल जगातखाना की टीम ने बीसीसी सोलन को शिकस्त दी। सब जूनियर वर्ग में लड़कों की टीम में खोलबेली ने राजपुरा को हराकर प्रथम, वहीं छात्रा वर्ग में गुरु नानक स्कूल की टीम ने बी टीम को हराकर विजेता का खिताब जीता।

जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सब जूनियर अंडर-20 कबडडी प्रतियोगिता में 26 लड़कों व पांच लड़कियों की टीमों ने भाग लिया। जबकि सब जूनियर अंडर-16 कबडडी प्रतियोगिता में लड़कों की 27 व लड़कियों की छह टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर सरवण चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि संजीव राणा, भूषण व पंचायत प्रधान कर्ण चंदेल ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। संजीव राणा ने प्रतियोगिता के लिए अपनी ओर से 41 सौ रुपये, जबकि विजेता टीम को 11 सौ रुपये की राशि भेंट की। मुख्य अतिथि सरवण चंदेल ने 21 हजार रुपये की राशि भेंट की। सरवण चंदेल ने कहा कि आज कबड्डी के क्षेत्र में इलाके का नाम विश्व के मानचित्र पर उभरा है। नालागढ़ के दभोटा निवासी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार पद्मश्री अजय ठाकुर सहित क्षेत्र के खिलाडि़यों ने भारतीय कबड्डी टीम और प्रो कबड्डी लीग में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों की ओर अग्रसर रहने व नशे जैसी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की अपील की।

chat bot
आपका साथी