मांग न मानी तो आंदोलन होगा तेज

एचआरटीसी की नालागढ़ इकाई वर्कशाप में काम करने वाले पीस मील कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:44 PM (IST)
मांग न मानी तो आंदोलन होगा तेज
मांग न मानी तो आंदोलन होगा तेज

संवाद सूत्र, नालागढ़ : एचआरटीसी की नालागढ़ इकाई वर्कशाप में काम करने वाले पीस मील कर्मचारियों की टूल डाउन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। हड़ताल के तीसरे दिन नालागढ़ के प्रधान परमदत्त शर्मा, विजय, मनदीप, मनोहर, नगीन, सुनील, अशोक, भगत राम आदि शामिल रहे। पीस मील कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी मांगें कई बार निगम के प्रंबधकों व सरकार के समक्ष रखी जा चुकी हैं लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन ही मिला है। दस साल से कर्मचारी चार व पांच हजार रुपये वेतन पर काम कर रहे हैं। कर्मचारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर ने भी पीस मील कर्मचारियों को समर्थन किया है। पीस मील वर्कर्स की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : पीस मील वर्कर्स की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। वर्षो से एचआरटीसी में काम कर रहे पीस मील वर्कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पीस मील वर्करों की हालत ऐसी है कि कभी 50 तो कभी सौ रुपये दिहाड़ी ही कमा पा रहे हैं। इतना ही नहीं यदि किसी वजह से पूरे दिनभर वर्कर को काम नहीं मिल पाता तो हाजिरी लगने के बाद भी पीस मील वर्कर खाली हाथ घर लौटने पर मजबूर हो गए हैं। एचआरटीसी के तहत प्रदेश में 910 व रामपुर डिपो में 29 पीस मील वर्कर तैनात हैं। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी