मिड-डे मील वर्कर्स को दिया जाए नौ हजार वेतन

आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर यूनियन और मिड-डे मील कर्मचारी संघ की नालागढ़ इकाई ने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:34 PM (IST)
मिड-डे मील वर्कर्स को दिया जाए नौ हजार वेतन
मिड-डे मील वर्कर्स को दिया जाए नौ हजार वेतन

संवाद सूत्र, नालागढ़ : आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर यूनियन और मिड-डे मील कर्मचारी संघ की नालागढ़ इकाइयों ने मांगों के समर्थन में शहर में रैली निकाली। इस दौरान एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के प्रधान महिंद्र सिंह व महासचिव सीमा तथा आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन की प्रधान निर्मल कौर व महासचिव पुष्पा देवी के नेतृत्व में नालागढ़ के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सभी आंगनबाड़ी कर्मचारी एकत्रित हुए। वहां से बाजार में जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय तक पहुंचीं। इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। इस दौरान मिड-डे मील वर्कर्स को नौ हजार रुपये मासिक वेतन देने, 12 माह का वेतन देने के निर्णय को लागू करने, मिड-डे मील वर्कर्स को नियमित व सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मेडिकल व अन्य सभी सरकारी छुट्टियों की सुविधा देने की मांग उठाई। आंगनबाड़ी कर्मियों को प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए लिए नियुक्त किए जाने की मांग रखी। एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है। मांगों के समर्थन में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, अर्की : आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन व मिड-डे वर्कर्स यूनियन द्वारा (संबंधित सीटू) एसडीएम अर्की के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें लंबे समय से उनकी मांगों के प्रति संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी