ददाहू में मोबाइल फोन टावर लगाने के विरोध में लोग

जागरण संवाददाता नाहन श्रीरेणुकाजी विधानसभा की पंचायत ददाहू के वार्ड पांच में विरोध के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 04:20 PM (IST)
ददाहू में मोबाइल फोन टावर लगाने के विरोध में लोग
ददाहू में मोबाइल फोन टावर लगाने के विरोध में लोग

जागरण संवाददाता, नाहन : श्रीरेणुकाजी विधानसभा की पंचायत ददाहू के वार्ड पांच में विरोध के बावजूद लगाए जा रहे निजी कंपनी के मोबाइल फोन टावरों को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। वार्डवासियों का कहना है कि पंचायत ने बिना वार्ड वासियों की अनुमति के निजी मोबाइल कंपनी को एनओसी जारी की है। इस बाबत एक बैठक कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारियों तथा वार्डवासियों के बीच हुई, जिसमें आग्रह किया गया कि इस घनी आबादी के बीच छत पर लगाए जा रहे मोबाइल फोन टावर को यहां से शिफ्ट किया जाए। इस क्षेत्र में भारी रेडिएशन से बीमार, बुजुर्ग, बच्चों पर विपरीत असर पड़ सकता है। वार्डवासियों ने पंचायत से मांग की है कि मोबाइल फोन टावर लगाने की एनओसी को रद करे। पंचायत उपप्रधान पंकज गर्ग का कहना है पंचायत ने कब कंपनी को एनओसी जारी की उन्हें पता नहीं है।

chat bot
आपका साथी