कर्मचारियों के बीमे के लिए हाउस में प्रस्ताव होगा पारित

संवाद सहयोगी बद्दी नगर परिषद सफाई कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को समस्याओं को ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:21 PM (IST)
कर्मचारियों के बीमे के लिए 
हाउस में प्रस्ताव होगा पारित
कर्मचारियों के बीमे के लिए हाउस में प्रस्ताव होगा पारित

संवाद सहयोगी, बद्दी : नगर परिषद सफाई कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को समस्याओं को लेकर कार्यकारी अधिकारी रणवीर सिंह वर्मा से मिला। कार्यकाकारी अधिकारी ने उनकी समस्त समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।

सफाई कर्मचारियों ने प्रमुख मुद्दा उठाया कि अगर काम करते समय उनमें से किसी की मृत्यु हो जाती है तो पीछे से उनका परिवार बिलख जाता है इसलिए हमारा दुघर्टना बीमा होना चाहिए। इस पर ईओ ने कहा कि आप ईएसआइ में पहले ही कवर हैं, लेकिन सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आपकी एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाई जाएगी। इसके लिए मौके पर ही बीमा एजेंट रमन कौशल को बुलाकर उचित पॉलिसी की सलाह ली गई। इसको हाउस से प्रस्ताव पारित कर लागू करवा दिया जाएगा।

कर्मचारियों ने कहा कि उनके रहने के लिए आवास नहीं है। ईओ ने कहा कि नगर परिषद बद्दी या साथ लगती पंचायत में शामलात जमीन तलाश कर यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। बाद में कर्मचारियों ने कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित शव आता है तो उसके दहन करने के लिए हमें संपूर्ण सुरक्षा पीपीई किट सहित सभी सामान दिया जाए तो ईओ ने कहा कि हम सरकार प्रोटोकाल से ही शव दहन करते हैं और आपको समस्त सुविधा दी जाएगी क्योंकि आपकी जान हमारे लिए बहुत कीमती है। बाद में ईओ रणवीर वर्मा ने कहा कि हर माह सफाई कर्मचारियों से एक बैठक की जाएगी ताकि उनकी समस्याओं का पता चलते रहे।

------------

कोरोना काल में मांगा सकारात्मक सहयोग

ईओ ने समस्त कर्मचारियों ने कोविड के दौरान सकारात्मक सहयोग मांगा और कहा कि यह समय देश व समाज के लिए बहुत ही कष्टकारी है और हम सबने मिलकर इस बुरे दौर से लडना और बचना है। सफाई कर्मचारी हमारे शहर के ध्वज वाहक है और यह स्वस्थ व कुशल रहें यह हमारी कामना है।

chat bot
आपका साथी