सिरमौर की मानसी ने पीयू में हिस्ट्री आनर्स में किया टाप

जिला सिरमौर की सराहां निवासी मानसी अरोड़ा ने पंजाब विश्वविद्यालय से ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 07:05 PM (IST)
सिरमौर की मानसी ने पीयू 
में हिस्ट्री आनर्स में किया टाप
सिरमौर की मानसी ने पीयू में हिस्ट्री आनर्स में किया टाप

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर की सराहां निवासी मानसी अरोड़ा ने पंजाब विश्वविद्यालय से हिस्ट्री आनर्स में टाप कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने हिस्ट्री आनर्स में 800 में से 717 अंक अर्जित किए। मानसी के पिता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिरमौर में जिला कल्याण अधिकारी हैं जबकि जबकि माता देवेश्वरी अरोड़ा गृहणी है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए माता-पिता को श्रेय दिया है। वह हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में भी मेरिट में सातवें स्थान पर रही थीं। जमा दो में नान मेडिकल की पढ़ाई के बाद से करने के बाद तीन वर्ष पूर्व पंजाब विश्वविद्यालय के एमसीएम डीएवी कालेज फॉर वूमेन चंडीगढ़ में दाखिला लिया था। हाल ही में पंजाब विश्वविद्यालय ने स्नातक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इसमें हिस्ट्री ऑनर्स में मानसी अरोड़ा ने विश्वविद्यालय में टाप किया है। मानसी अरोड़ा ने बताया कि वह अपने पिता की तरह अधिकारी बनना चाहती हैं। वह एचएएस व यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी