कालका-शिमला एनएच धंसा, आवाजाही बंद

जागरण संवाददाता सोलन कालका-शिमला एनएच पर वाकनाघाट के समीप सड़क धंसने के कारण यातायात ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
कालका-शिमला एनएच धंसा, आवाजाही बंद
कालका-शिमला एनएच धंसा, आवाजाही बंद

जागरण संवाददाता, सोलन : कालका-शिमला एनएच पर वाकनाघाट के समीप सड़क धंसने के कारण यातायात बाधित हो गया है। गाड़ियों को वाया साधुपुल-कवारग मार्ग से कंडाघाट और चंडीगढ़ व शिमला के लिए भेजा जा रहा है। सोमवार शाम के समय जैसे ही फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी ने इसकी जानकारी दी तो मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से हजारों की संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं। इस दौरान सोलन और शिमला के मध्य स्थित कंडाघाट पुलिस थाना के तहत वाकनाघाट क्षेत्र के नजदीक सड़क मार्ग धंस गया है। इसके कारण इस मार्ग से कंडाघाट और वाकनाघाट के मध्य वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। शिमला की तरफ से चंडीगढ़ आने वाले वाहनों को वाकनाघाट से ही वाया कवारग व साधुपुल होकर कंडाघाट और चंडीगढ़ की तरफ भेजा जा रहा है। इसी तरह है चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इससे करीब 15 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ा।

डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि शाम के समय सड़क धंसने की जानकारी मिली थी। उसके बाद इस मार्ग पर यातायात को बंद किया गया है।

chat bot
आपका साथी