राबिन व कामिनी दौड़े सबसे तेज

डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विवि नौणी में वीरवार को पांचवीं इंटर कालेज स्पो‌र्ट्स मीट शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:56 PM (IST)
राबिन व कामिनी दौड़े सबसे तेज
राबिन व कामिनी दौड़े सबसे तेज

संवाद सहयोगी, सोलन : डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विवि नौणी में वीरवार को पांचवें इंटर कालेज स्पो‌र्ट्स मीट व यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। इसमें विवि के अधीन आने वाले चारों महाविद्यालय मुख्य परिसर से औद्यानिकी महाविद्यालय व वानिकी महाविद्यालय, हमीरपुर के नेरी स्थित औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय और मंडी जिला के थुनाग का औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय चार दिवसीय आयोजन में भाग ले रहे हैं। इसका शुभारंभ कुलपति डा. परविदर कौशल ने किया। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी व पढ़ाई के साथ खेल और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि खेल किसी भी शिक्षण संस्थान की गतिविधियों का एक अभिन्न होते हैं।

लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में नेरी के राबिन सिंह पहले, वानिकी महाविद्यालय के अजय दूसरे व औद्यानिकी महाविद्यालय के शिवा तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में वानिकी महाविद्यालय की कामिनी पहले, नेरी की आकांक्षा दूसरे व थुनाग की महिमा तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में औद्यानिकी कालेज की याचना कौशल पहले, वानिकी कालेज की अमनदीप कौर दूसरे व नेरी की एमवी स्माइल तीसरे स्थान पर रही। लड़कों के शाट पुट में औद्यानिकी कालेज के प्रतीक पहले, नेरी के एबी जोशेफ दूसरे व अनुज तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में नेरी कालेज की तनवी पहले, थुनाग की आस्था दूसरे व नेरी की प्रतिभा तीसरे स्थान पर रही। वालीबाल के पहले मैच में औद्यानिकी कालेज ने थुनाग व दूसरे में वानिकी कालेज ने नेरी कालेज को मात दी। छात्र कल्याण अधिकारी डा. जेके दुबे ने सभी छात्रों से खेल भावना को बनाए रखने का आग्रह किया। इस दौरान पिछली स्पो‌र्ट्स मीट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुभाष ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई।

chat bot
आपका साथी