नालागढ़ ने कुल्लू को पराजित कर अगले दौर में किया प्रवेश

पीजी कॉलेज नालागढ़ में अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता खेली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:56 PM (IST)
नालागढ़ ने कुल्लू को पराजित कर अगले दौर में किया प्रवेश
नालागढ़ ने कुल्लू को पराजित कर अगले दौर में किया प्रवेश

संवाद सूत्र, नालागढ़ : पीजी कॉलेज नालागढ़ में अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता खेली जा रही है। नालागढ़, पांवटा साहिब, सलूणी, धर्मशाला, सोलन की टीम ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 65 कॉलेजों के 792 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बुधवार को मेजबान कॉलेज नालागढ़ ने एकतरफा मुकाबले में कुल्लू को 68-27 से पराजित किया। सलूणी ने ढलियारा को 50-39, पांवटा साहिब ने पालमपुर को 40-23, धर्मशाला ने करसोग को 70-37, सोलन ने खड्ड को 51-35 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा नेरवा ने बंजार, बिलासपुर ने कंडाघाट, करसोग ने शिमला, नाहन ने आनी, जखाना ने सराहां, ऊना ने धामी, वासा न घनेटा, कोटशेरा ने भटोली, बीटन ने कांगड़ा, सुजानपुर ने तकीपुर, मंडी ने राजगढ़, सरस्वती नगर ने नौहरा, सुंदरनगर ने डाडासीबा, सुनी ने हरिपुरधार, घुमारवीं न जयसिंहपुर, अंब ने रे, चुवाड़ी ने झंडूता, नगरोटा ने अर्की, संजौली ने नेरवा को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। नालागढ़ कॉलेज के प्राचार्य अनिल रतन वर्मा व संयोजक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि निदेशक प्रो. एसके शर्मा विजेता टीमों को पुरस्कार देंगे।

chat bot
आपका साथी