सोलन में कांग्रेस ने पांच विधानसभा क्षेत्रों को बांटी कोविड किट

संवाद सहयागी सोलन जिला सोलन कांग्रेस ने वीरवार को प्रदेश कोविड रिलीफ कमेटी की ओर से अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:24 PM (IST)
सोलन में कांग्रेस ने पांच विधानसभा क्षेत्रों को बांटी कोविड किट
सोलन में कांग्रेस ने पांच विधानसभा क्षेत्रों को बांटी कोविड किट

संवाद सहयागी, सोलन : जिला सोलन कांग्रेस ने वीरवार को प्रदेश कोविड रिलीफ कमेटी की ओर से आई कोविड रिलीफ किट को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों को बांट दिया है। जिलाध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 50-50 किट बांटी गई। इन किट में मास्क, सैनिटाइजर, दवाएं, आक्सीमीटर आदि शामिल है। शिव कुमार ठाकुर ने कहा कि पार्टी के हाईकमान से लेकर ब्लाक स्तर तक के नेता व कार्यकर्ता महामारी के इस समय में लोगों की सेवा के लिए आगे आकर कार्य कर रहे हैं।

इस मौके प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजय अवस्थी, प्रदेश सचिव साजिद अली, कसौली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट अमन सेठी, जिला महासचिव रोहित शर्मा, सोलन ब्लाक अध्यक्ष सजीव ठाकुर, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र ठाकुर रंजू, बीडीसी सदस्य भानू शर्मा, रणों पंचायत के प्रधान संजीव ठाकुर, शमशेर सिंह, अंकुश सूद, मोहित कुमार मौजूद रहे। होम आइसोलेशन कोविड मरीजों को दी विशेष दवा किट

संवाद सहयोगी, सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों को विशेष दवा किट उपलब्ध करवाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डा. राजन उप्पल ने बताया कि इस विशेष दवा किट में तीन प्रकार की दवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले में दवाओं की यह किट आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे सभी रोगियों से आग्रह किया कि वे अपना आत्मबल बनाए रखें तथा सकारात्मक रहें। समय पर दवा लेना एवं पौष्टिक आहार ग्रहण करना कोविड-19 रोगियों के लिए आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी