नाहन में लोगों ने दबोचा जेबकतरा
नाहन में लोगों ने दबोचा जेबकतरा
जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बड़ा चौक बाजार में लोगों ने एक जेब कतर
Publish Date:Tue, 03 Nov 2020 07:56 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवाददाता, नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बड़ा चौक बाजार में लोगों ने एक जेब कतरा दबोचा। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे डाकिया रामकृष्ण शहर में विधवा पेंशन वितरित कर रहा था। डाकिये ने कमीज की जेब में पैसे रखे थे इसी बीच एक जेब कतरे ने डाकिये की जेब से नौ हजार रुपये निकाल लिए। इसका पता चलते ही डाकिये ने शोर मचाया। युवा विक्रम वर्मा ने पहले जेब कतरे द्वारा नीचे फेंके पैसे उठाकर डाकिये को दिए और बाद में जेब कतरे को काबू कर लिया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। एएसपी बबीता राणा ने मामले की पुष्टि की है।