किराना दुकान से पकड़ी भुक्की व शराब

संवाद सूत्र नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र मित्तियां में किराना दुकान से भुक्की व अवैध शराब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 06:32 PM (IST)
किराना दुकान से पकड़ी भुक्की व शराब
किराना दुकान से पकड़ी भुक्की व शराब

संवाद सूत्र, नालागढ़ : उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र मित्तियां में किराना दुकान से भुक्की व अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है। रामशहर थाना प्रभारी रूपलाल कठानिया की अगुआई वाली टीम जब मित्तियां में थी तो कुलदीप सिंह निवासी डूंगा नाला की दुकान में तलाशी ली तो 227 ग्राम चूरा-पोस्त/भुक्की और आठ बोतलें देसी शराब की बरामद की। डीएसपी नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकान से 82 बोतलें देसी शराब की बरामद

संवाद सूत्र, नालागढ़ : दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने पर पुलिस ने एक दुकानदार को दबोचा है। जिला पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइयू) की टीम भुड्ड में मोरपैन कंपनी के पास गश्त पर थी। इस दौरान रोहित निवासी हाउसिग बोर्ड कॉलोनी बद्दी की ठाणा स्थित दुकान पर एसआइयू प्रभारी लखवीर सिंह की टीम ने दबिश दी तो 82 बोतलें देसी शराब की बरामद हुई। डीएसपी नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 272 ग्राम चरम के साथ एक आरोपित दबोचा

जागरण संवाददाता, शिमला : बालूगंज थाना के तहत पुलिस ने जांच के दौरान एक व्यक्ति से 272 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक वाहन सवार को रोका तो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो 272 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से लेकर आया था।

chat bot
आपका साथी