बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति किया जागरूक

हायक आयुक्त भानू गुप्ता ने शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गठित जिला कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता की। भानू गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा जिला कार्य योजना के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत सरकार के दिशा-निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:22 PM (IST)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति किया जागरूक
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, सोलन : सहायक आयुक्त भानू गुप्ता ने शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गठित जिला कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता की। भानू गुप्ता ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से जिला कार्य योजना के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना के तहत सरकार के निर्देश के अनुरूप जिले में कार्य किया जाएगा। जिला में महीने में निर्धारित दिवस पर बेटियों का जन्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है तथा बेटियों को सम्मानित किया जा रहा है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजना को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से देशभर में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने बताया योजना के तहत गठित जिला कार्य बल की ओर से आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा भी दिया। पुलिस उपाधीक्षक अमित ठाकुर, सीडीपीओ सोलन पवन गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी