टावर लगाने के नाम पर 10 लाख ठगे

उपमंडल अर्की के गांव कुराहू निवासी श्याम लाल ने अर्की पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 04:32 PM (IST)
टावर लगाने के नाम पर 10 लाख ठगे
टावर लगाने के नाम पर 10 लाख ठगे

संवाद सूत्र, अर्की : उपमंडल अर्की के गांव कुराहू निवासी श्याम लाल से 10 लाख रुपये की ठगी हुई है। उसने वीरवार को अर्की पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि उसे एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि जमीन पर मोबाइल फोन टावर लगाने के बदले 70 लाख रुपये किराया दिया जाएगा। श्याम लाल ने मैसेज में दिए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया तो एक व्यक्ति ने बताया कि उसे इसके लिए कुछ पैसे जमा करवाने होंगे। श्याम लाल ने अपने रिश्तेदारों से करीब 10 लाख रुपये लेकर एसबीआइ और पीएनबी बैंक के अकाउंट में जमा करवा दिए, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी