नवंबर से एसडीएम कार्यालय पच्छाद में मिलेगा राजस्व रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता नाहन नवंबर से पच्छाद उपमंडल के लोगों को सराहां स्थित एसडीएम कार्यालय से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:54 PM (IST)
नवंबर से एसडीएम कार्यालय पच्छाद में मिलेगा राजस्व रिकॉर्ड
नवंबर से एसडीएम कार्यालय पच्छाद में मिलेगा राजस्व रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता, नाहन : नवंबर से पच्छाद उपमंडल के लोगों को सराहां स्थित एसडीएम कार्यालय से राजस्व रिकॉर्ड उपलब्ध हो जाएगा। हाल ही में राजगढ़ से राजस्व रिकॉर्ड पच्छाद उपमंडल के सराहां पहुंच चुका है। जिसे अब पटवार सर्कलवाइज सराहां के रिकॉर्ड रूम में स्थापित किया जा रहा है।

नवंबर के पहले सप्ताह से लोगों को मांग अनुसार रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। पच्छाद विधानसभा के उपचुनाव से पहले पहली सितंबर 2019 को सराहां में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एसडीएम कार्यालय पच्छाद का शुभारंभ किया था। सराहां में लोगों के प्रमाणपत्र व वाहनों का पंजीकरण तो होना आरंभ हो गया था। मगर राजस्व रिकॉर्ड की मांग एक वर्ष तक पूरी नहीं हुई। इस पर दैनिक जागरण ने समाचार 'एसडीएम कार्यालय में नहीं हो रहे काम' नामक शीर्षक समाचार प्रकाशित किया गया। जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार ने राजस्व रिकॉर्ड को राजगढ़ से सराहां शिफ्ट कराने के आदेश जारी किए। उधर, जब इस संदर्भ में पच्छाद उपमंडल के नवनियुक्त एसडीएम डाक्टर (मेजर सेवानिवृत्त) शशांक गुप्ता ने बताया कि राजगढ़ से रेवेन्यू रिकॉर्ड सराहां पहुंच चुका है। जिसे की रिकॉर्ड रूम में स्थापित किया जा रहा है। दस दिनों के बाद लोगों को रेवेन्यू रिकॉर्ड उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी