अर्की में छह व बद्दी में दो कोरोना पॉजिटिव
अर्की में छह व बद्दी में दो कोरोना पॉजिटिव
जिला सोलन के अर्की क्षेत्र में छह और और बद्दी से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Publish Date:Wed, 05 Aug 2020 07:57 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवाददाता, सोलन : जिला सोलन के अर्की क्षेत्र में छह और और बद्दी से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अर्की क्षेत्र में दो महिलाएं व चार पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 742 हो गया है। राहत की बात है कि चार लोगों ने कोरोना को मात दी है। छह लोग अर्की क्षेत्र की पंचायत पलोग और रोहांज जलाणा से हैं। तीन लोग यहां पलोग पंचायत के मांजू गांव और तीन लोग रोहांज जलाणा के तमरेड़ गांव से हैं। कोरोना मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है।