धर्मपाल ठाकुर बने प्राइमरी स्कूल सेरा के एसएमसी अध्यक्ष

अर्की उपमंडल के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरा में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:34 PM (IST)
धर्मपाल ठाकुर बने प्राइमरी स्कूल सेरा के एसएमसी अध्यक्ष
धर्मपाल ठाकुर बने प्राइमरी स्कूल सेरा के एसएमसी अध्यक्ष

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : अर्की उपमंडल के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरा में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की आम सभा हुई। इसकी अध्यक्षता सचिव बृजलाल शर्मा ने की। बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया। धर्मपाल ठाकुर को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया। मंजू कुमारी, नीलम, अमरावती, भावना व यशपाल को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। नवनिर्वाचित प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने कहा कि कार्यकारिणी का दायित्व स्कूल की विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना और विशेषकर बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है। इसलिए उस कमी को दूर करने के लिए अभिभावकों व अध्यापकों में सामंजस्य स्थापित करने की बेहद जरूरत है। यह कार्यकारिणी तीन वर्ष तक अपना कार्य करेगी। विद्यालय के प्रभारी अध्यापक बृजलाल शर्मा, हीरा देवी व सुमन महाजन ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी। सुरेंद्र ठाकुर बने थलोग युवक मंडल के प्रधान

संवाद सूत्र, अर्की : पंचायत रोहांज जलाणा के थलोग गांव में युवक मंडल का गठन देवकरण मंदिर समिति के महासचिव हेमराज शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें सुरेंद्र ठाकुर को प्रधान चुना गया। इसके अलावा टेकचंद को सचिव, दीपक ठाकुर को उपप्रधान, विनोद वर्मा को कोषाध्यक्ष व चुन्नीलाल ठाकुर को मुख्य सलाहकार चुना गया। दीपचंद व जतिन कुमार को मुख्य सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने गांव के विकास, सुरक्षा, साफ-सफाई व युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर मुकेश, प्रेमलाल, संजू, राजू, योगेश वर्मा, सन्नी, व्योम राजपूत, कर्मचंद, चमन व नरेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी