कौशल विकास निगम देगा जूट उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सोलन ने जूट उत्पाद निर्माण पर पांच दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:27 PM (IST)
कौशल विकास निगम देगा 
जूट उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण
कौशल विकास निगम देगा जूट उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, सोलन : हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सोलन ने जूट उत्पाद निर्माण पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को शुरू किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने किया। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों का आह्वान किया कि कार्यक्रम से जानकारी प्राप्त कर इसे स्वरोजगार की दिशा में कार्यान्वित करें।

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला संयोजक नरेंद्र त्यागी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कवेस कारपरेरेशन लिमिटिड कंपनी द्वारा आइसीएसडब्ल्यू सोलन के माध्यम से दिया जा रहा है। इसमें 120 प्रतिभागियां को जूट से निर्मित होने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी