शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को दिया रोचक खेलों का प्रशिक्षण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा पायलट बेसड स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 3 दिन की कार्यशाला का समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:58 PM (IST)
शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को दिया रोचक खेलों का प्रशिक्षण
शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को दिया रोचक खेलों का प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से खेल को बढ़ावा देने के लिए तीन दिन की कार्यशाला करवाई। इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में हैदराबाद से आए अमीश और तनाज ने विभिन्न विद्यालयों से आए 10 शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कई छोटी-छोटी ऐसी खेलों से अवगत करवाया जो बहुत ही रोचक और कम खर्च में बच्चों को व्यस्त रख सकती हैं। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने किया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से कार्यक्रम प्रभारी आरती सोनी ने बताया कि क्षेत्र के मुख्य अध्यापकों व प्रधानाचार्यो से परामर्श करके यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

वहीं, कार्यशाला का आगाज अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के प्रबंधक अधिकारी भूपेंद्र गांधी ने किया था। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे जैसी आदतों से दूर रखा जाए, इसलिए फाउंडेशन ने यह कार्यक्रम शुरू किया है।

chat bot
आपका साथी