बीबीएन में 13339 लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन

संवाद सूत्र नालागढ़ उपमंडल में कोविड-19 से बचाव के लिए लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन के तह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 09:11 PM (IST)
बीबीएन में 13339 लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन
बीबीएन में 13339 लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन

संवाद सूत्र, नालागढ़ : उपमंडल में कोविड-19 से बचाव के लिए लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन के तहत अभी तक 13339 को टीका लग चुका है। वीरवार को 1141 लोगों को इसका टीका लगाया गया है। इसमें हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 से 60 साल और 60 वर्ष से अधिक को कोरोना वैक्सील लगाई जा रही है। इसमें पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। वीरवार को नालागढ़ उपमंडल में 17 अस्पतालों में 1141 लोगों को टीके लगाए गए।

नालागढ़ उपमंडल में 2025 हेल्थ केयर वर्कर पहला, जबकि 1408 दूसरा टीका लगवा चुके हैं। फ्रंटलाइन 1217 वर्करों को पहली व 454 को दूसरी डोज लग चुकी है, वहीं 45 से 60 वर्ष वाले 4861 लोगों को प्रथम व 46 लोगों को दूसरी और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 3284 लोगों को कोरोना की पहली व 44 को दूसरी डोज लग गई है।

नालागढ़ उपमंडल में 17 अस्पतालों में हुए टीकाकरण के तहत सीएचसी नालागढ़, सीएचसी बद्दी, ईएसआइ काठा के अलावा हेल्थ सब सेंटर भांगला, भोगपुर, रेडू़, गडौन, साई चड़ोग, कोहू, सुन्ना, गुल्लरवाला, मान पुरा, ढेला, कुंडलू, पल्ली, पंजैहरा में यह टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य खंड नालागढ़ को 1510 कोरोना वैक्सीन मिली हुई हैं। इसमें से नालागढ़ क्षेत्र में 710, बद्दी क्षेत्र में 610 व रामशहर क्षेत्र में 190 वैक्सीन मुहैया की गई हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने बताया कि स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत 13339 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है व ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए वेब पोर्टल सर्कुलेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी