खुले में कूड़ा फेंका तो होगा जुर्माना

उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में ग्राम पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह कंवर उपप्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में Þपॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओÞ पखवाड़े के अंतर्गत पॉलिथीन को गांव से ठिकाने लगाया गया। सरकार के निर्देशों के अनुसार यह अभियान 12 से 20 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। यह अभियान कुनिहार विकास खंड की 47 पंचायतों में चलाया जा रहा है। विकास खंड कुनिहार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समन्वयक के रूप में कार्य कर रही तथा स्वच्छ भारत मिशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हरदेई ने बताया कि आज उन्होंने ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में पॉलिथीन का कचरा एकत्रित किया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों और दुकानदारों को एकत्रित कर उनके साथ एक विशेष चर्चा की गई। उन्हें विशेष हिदायत दी गई कि सभी अपनी-अपनी दुकानों का पॉलिथीन या कचरा इधर उधर ना फैंकें प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान के आगे डस्टबिन रखेगा और स्वयं अपने कूड़े का निष्पादन करेगा यदि ऐसा नहीं किया गया तो पंचायत द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:15 PM (IST)
खुले में कूड़ा फेंका तो होगा जुर्माना
खुले में कूड़ा फेंका तो होगा जुर्माना

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : पंचायत हनुमान बड़ोग में प्रधान कृष्ण सिंह कंवर, उपप्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ पखवाड़े के अंतर्गत पॉलीथीन एकत्रित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने वाली हरदेई ने बताया लोगों व दुकानदारों को हिदायत दी गई कि सभी दुकानों का कचरा इधर-उधर न फेंके। प्रत्येक दुकानदार दुकान के आगे कूड़ेदान रखेगा और स्वयं कूड़े का निपटारा करेगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पंचायत दुकानदारों को जुर्माना करेगी। इस अवसर पर पंचायत सचिव खेमराज, वार्ड सदस्य बीएल शर्मा, नजरु राम, बृजमोहन, जयदेव, इंदिरा देवी, रीता देवी, गीता देवी, अमरा देवी व महिला मंडल डमलाना की सदस्य उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी