अपराध पर अंकुश लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे

राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर अंबुजा चौक दाड़लाघाट का क्षेत्र अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:07 PM (IST)
अपराध पर अंकुश लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे
अपराध पर अंकुश लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे

आशीष गुप्ता, दाड़लाघाट

राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर अंबुजा चौक दाड़लाघाट का क्षेत्र अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। यह क्षेत्र का व्यस्त चौक है। अंबुजा चौक में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चार सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। इसका कंट्रोल रूम पुलिस थाना दाड़लाघाट में बनाया गया है। पुलिस थाने की देखरेख में कंट्रोल रूम का संचालन होगा। यहां से अंबुजा चौक, बिलासपुर व शिमला हाईवे में आने-जाने वालों पर पुलिस की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रहेगी। बस स्टैंड व एसबीआइ की तरफ से घूमने वाले हर वाहन व लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

हाई क्वालिटी के कैमरे में 50 मीटर तक के दायरे में हर वस्तु स्पष्ट नजर आएगी। नियंत्रण कक्ष में कैमरे में कैद हर गतिविधि का रिकार्ड रहेगा। इससे अपराधिक मामलों को तुरंत सुलझाने में सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही दाड़लाघाट में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटना, चोरी, तस्करी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। एक सीसीटीवी कैमरा शालाघाट स्थित शिमला-बिलासपुर मार्ग पर लगाया जाएगा। इसके अलावा एक कैमरा कुनिहार के बीच लगाया जाएगा। पुलिस ने ये कैमरे अंबुजा चौक के बिल्कुल मध्य में जहां पर लोगों की ज्यादा आवाजाही रहती है वहां पर स्थापित किए हैं। दाड़लाघाट में अंबुजा चौक में चार सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जबकि शालाघाट व कुनिहार में भी तीसरी आंख की नजर रहेगी। इसकी प्रक्रिया दाड़लाघाट से शुरू हो गई है और दाड़लाघाट के अंबुजा में चार सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं। कंट्रोल रूप दाड़लाघाट थाना में बनाया गया है।

-प्रताप सिंह ठाकुर, एसडीपीओ दाड़लाघाट।

chat bot
आपका साथी