स्टीयरिग लॉक होने से खाई में गिरी कार, युवक की मौत

संवाद सूत्र कंडाघाट उपमंडल के चायल-शिमला मार्ग पर ब्रांडी गांव के समीप स्टीयरिग लॉक हा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:14 PM (IST)
स्टीयरिग लॉक होने से खाई में गिरी कार, युवक की मौत
स्टीयरिग लॉक होने से खाई में गिरी कार, युवक की मौत

संवाद सूत्र, कंडाघाट : उपमंडल के चायल-शिमला मार्ग पर ब्रांडी गांव के समीप स्टीयरिग लॉक होने के कारण कार खाई में गिर गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है। दोनों युवक सुबह के समय चायल से ब्रांडी ससुराल जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने दोनों को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल चायल पहुंचाया। यहां पर सिविल अस्पताल चायल की चिकित्सक डॉ. शोभिता ने शुभम निवासी शेर पुरी निवासी को मृत घोषित कर दिया। मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। हरिपुरधार में कार दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत, चालक घायल

जागरण संवाददाता, नाहन : श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह उपमंडल की हरिपुरधार तहसील में कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार चालक को मामूली चोटें पहुंची हैं। हादसा शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे हरिपुरधार-गेहल सड़क मार्ग पर हुआ। कार में अशोक व वीरेंद्र अपने घर गेहल से हरिपुरधार की ओर जा रहे थे। घर से थोड़ा दूर जाकर हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य किया, लेकिन हादसे में गेहल निवासी वीरेंद्र की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक अशोक कुमार घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही वीरेंद्र के गांव गेहल में मातम छा गया। वीरेंद्र हरिपुरधार में दुकान करता था। उधर, डीएसपी संगडाह शक्ति सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी