स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार कर सकता है रक्तदान

संवाद सहयोगी बद्दी रोटरी ब्लड बैंक व पीजीआइ चंडीगढ़ समेत अन्य अस्पतालों में रक्त की कमी को प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 04:26 PM (IST)
स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार कर सकता है रक्तदान
स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार कर सकता है रक्तदान

संवाद सहयोगी, बद्दी : रोटरी ब्लड बैंक व पीजीआइ चंडीगढ़ समेत अन्य अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए बद्दी की अमित सिगला सोशल वेलफेयर फाउंडेशन आगे आई है। संस्था ने काठा में अपने परिसर में रक्तदान लगाया, जिसका शुभारंभ शहरी भाजपा अध्यक्ष एवं पार्षद तरसेम चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के चेयरमैन डा. सुमित सिगला व निदेशक रिशू सिगला ने की।

इस दौरान 132 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें युवा काफी संख्या में रक्तदान करने आगे आए। रोटरी ब्लड बैंक ने डा. रोली अग्रवाल के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि 18 से लेकर 60 साल तक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्त दे सकता है। इसके करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। डा. सुमित सिगला व निदेशक रिशू सिगला ने बताया सोसायटी ने रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस दौरान शांति गौतम, कविता गौतम व राजू ने प्रबंधन कार्य संभाला। इन युवाओं ने दिया रक्त

शिविर में अमन, नितिन, रिक्षित, सोहन, सोनू, प्रिस, मोहन, कीर्ति, रजनीश, अरविद, विकास, अजय, नितिन कुमार, सुखविद्र, संजय, मुनीष, बंत, अरुण, अशोक, गुरमीत, अक्षय, वीरेंद्र, अर्जुन, रामकुमार, मोहिद्र, अश्विनी, दिलीप, डिपल, धीनेंद्र, गुरमेल, कश्मीर, अरुण, निर्मल, लेखराज, साहिल्र शर्मा ने रक्तदान किया। इसके अलावा सुभाष, शुभम, जगपाल, प्रदीप, नरेंद्र, पवन, सचिन, रमन, हरिद्र, पवन, महेंद्र, प्रवीण, रोशन, नरेश कुमार, सत्या देवी, सागर शर्मा, नीरज कुमार, नरेश चौधरी, परमिद्र, सूरज प्रताप, अश्विनी, शहनाज, दर्शन, करण, बलराम, सन्नी, मान सिंह, रामनाथ, मोहित शर्मा, डा. सुमित सिगला, प्रदीप, योगेश, चंदन, कमलजीत, अनिकेत, सूरज, रणजीत, शिव शंकर, रविद्र, विजय, राम मिलन, नीरज, सुनील, रमेश, दीपक, धीनेंद्र व अनिल कुमार ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी