अनुकरणीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित

संवाद सहयोगी सोलन जिलास्तरीय हिमाचल दिवस समारोह पर अनुकरणीय कार्य करने वाली संस्थाओं व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:16 PM (IST)
अनुकरणीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित
अनुकरणीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, सोलन : जिलास्तरीय हिमाचल दिवस समारोह पर अनुकरणीय कार्य करने वाली संस्थाओं व अन्य लोगों को उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने सम्मानित किया। उन्होंने महिला उत्थान के लिए सोलन ब्लॉक के शामती के स्वयं सहायता समूह समृद्धि, धर्मपुर ब्लॉक के च्याली गांव के स्वयं सहायता समूह किरण व नालागढ़ ब्लॉक के ढांग गांव के स्वयं सहायता समूह दुर्गा व लक्ष्मी को सम्मानित किया। कंडाघाट विकास खंड के देलगी गांव के प्रगति समूह को ग्राम संगठन श्रेणी में सम्मान दिया गया। श्रेष्ठ लिगापनुपात के लिए सोलन ब्लॉक की सन्होल पंचायत (जन्म के समय लिगानुपात-1909), कंडाघाट ब्लॉक की नगाली पंचायत (जन्म के समय लिगानुपात-3333), धर्मपुर ब्लॉक की चम्मो पंचायत (जन्म के समय लिगानुपात-2400), कुनिहार ब्लॉक की सरयांज पंचायत (जन्म के समय लिगानुपात-2625) व नालागढ़ ब्लॉक की नंदपुर पंचायत (जन्म के समय लिगानुपात-1600) को सम्मानित किया। महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिए सुनीता को सम्मान

महिला थाना सोलन की प्रभारी निरीक्षक सुनीता वर्मा को महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने, पुलिस चौकी सपरून के प्रभारी हरदेव सिंह को चार किलो चरस बरामद करने व चोरी के मामले में 10 आरोपितों को गिरफ्तार करने, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार को यातायात व्यवस्था व आरक्षी पवन कुमार को चार उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए सम्मानित किया। गृहरक्षक हेमराज व अमित कुमार, दमकल केंद्र सोलन में तैनात प्रशामक पवन कुमार, परवाणू में तैनात प्रशामक जयप्रकाश व बद्दी में तैनात चालक अशोक कुमार को अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. गगनदीप भी सम्मानित

कोरोना काल में बेहतरीन कार्य के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. गगनदीप राज हंस, शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य के लिए एसडीएम कार्यालय सोलन के लिपिक मेहर चंद व एसडीएम सोलन के चालक राजेश कुमार भाटिया को अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया। नेहरू युवा मंडल खालसा पाटी अर्की को सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन स्कूलों को भी मिला पुरस्कार

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अंतर्गत उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए सीनियर सेकेंडरी (सीसे) स्कूल घनागुघाट, खंड स्तर पर उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए उच्च पाठशाला गलानग, सीसे स्कूल मंझोल, सीसे स्कूल पट्टा मसूलखाना, उच्च विद्यालय कोटी एवं कराड़ाघाट और सीसे स्कूल जोघों को सम्मानित किया। खंड स्तर पर उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर उच्च पाठशाला कनाह, उच्च पाठशाला बशोल, सीसे स्कूल धर्मपुर, सीसे स्कूल भूमति व उच्च पाठशाला नंगल को सम्मानित किया। विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए मिडल स्कूल धार आंजी, खंड स्तर पर मिडल स्कूलों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए मिडल स्कूल चामत भड़ेच, मिडल स्कूल कनोरी, मिडल स्कूल घयाण व मिडल स्कूल बेहंदी को सम्मानित किया। खंड स्तर पर मिडल स्कूलों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार के लिए बसाल, कंडाघाट व कासला को सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए प्राथमिक स्कूल भारती, खंड स्तर पर प्राथमिक स्कूलों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए कन्यारा, मंझोल, धार आंजी, घैणी व कुलारी स्कूल को सम्मानित किया। खंड स्तर पर प्राथमिक स्कूलों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार के लिए उदयपुर, सियारीघाट, रडो पैंड, दांऊटीघाट व जोघों स्कूल को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी