भारत बंद बेअवसर, खुली रही दुकानें

जागरण संवाददाता सोलन सोलन में भारत बंद बेअसर नजर आया। व्यापार मंडल ने दुकानों को बंद कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:54 PM (IST)
भारत बंद बेअवसर, खुली रही दुकानें
भारत बंद बेअवसर, खुली रही दुकानें

जागरण संवाददाता, सोलन : सोलन में भारत बंद बेअसर नजर आया। व्यापार मंडल ने दुकानों को बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन अधिकतर दुकानें खुली रही। इसके आलावा किसान यूनियन ने शहर के माल रोड पर रैली निकाली व ओल्ड डीसी चौक पर प्रदर्शन किया।

किसान यूनियन के पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि किसानों को टमाटर का समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। वहीं किसान आंदोलन की वजह से सोलन से दिल्ली व चंड़ीगढ जाने वाली बसों के सात रूट प्रभावित हुए है। निगम की बसें केवल परवाणू तक ही चली हैं।

----------------

नालागढ़ में मिलाजुला असर

संवाद सहयोगी, नालागढ़ : भारत बंद का नालागढ़ में मिलाजुला असर देखने को मिला। जहां कुछ व्यापारियों ने सुबह दुकानें खोल दीं वहीं कुछ दुकानदारों ने दोपहर 12 बजे के बाद दुकानें खोली। किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कालका चौक में प्रदर्शन कर बाजार में जुलूस निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर विधायक लखविद्र सिंह राणा, एसजीपीसी सदस्य दलजीत सिंह भिडर, इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप सिंह बावा, भाकियू के जिलाध्यक्ष सुरमुख सिंह, नालागढ़ इकाई अध्यक्ष जगजीत सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा महामंत्री नरेश घई, घनश्याम सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, महेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह, उजागर चौधरी, अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, पार्षद अमरेंद्र सिंह भिडर, मनोज वर्मा, जगत राम, सर्वजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, जसवंत सिंह व अन्य मौजूद रहे।

ठियोग में किसान मोर्चा ने पांच घंटे तक एनएच किया बंद

संवाद सूत्र, ठियोग : ठियोग, मतियाना, कोटखाई और गुम्मा के बाजार सोमवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहे। मंच के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ठियोग स्थित विश्राम गृह के पास कार्यकर्ताओं ने पांच घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर मीलों लंबा जाम लग गया। ठियोग बाजार के व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे के बाद दुकानें खोली। ठियोग के विधायक राकेश सिघा, मंच ठियोग इकाई अध्यक्ष सोहन ठाकुर, किसान सभा सदस्य संदीप सोनू, कांग्रेस नेता राजेंद्र वर्मा, एसएफआइ पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने धरने को सम्बोधित किया।

-----------------

रामपुर में संयुक्त किसान मंच ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर व झाकड़ी में सोमवार को सीटू व हिमाचल किसान सभा ने भारत बंद के आह्वान पर प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों, बिजली संशोधन विधेयक को निरस्त करने व चार मजदूर विरोधी संहिताओं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की। इस मौके पर सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, राजेश, हरदयाल, कपिल, प्रेम सिघानिया, राकेश, ममता, संसारी, चुनी लाल, सुनामनी, नीमू, वेद जोशी, अशोक, खुशी राम, रमन शर्मा, राहुल, साहिल, अमन, संदीप चौहान, श्याम लाल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी