राजपुरा में एनएसएस दिवस पर वाटर बैंक का शुभारंभ

संवाद सूत्र, नालागढ़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला राजपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:44 PM (IST)
राजपुरा में एनएसएस दिवस 
पर वाटर बैंक का शुभारंभ
राजपुरा में एनएसएस दिवस पर वाटर बैंक का शुभारंभ

संवाद सूत्र, नालागढ़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला राजपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की आगाज एनएसएस महिला प्रभारी रेनू बाला के संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि एनएसएस एक ऐसा माध्यम है जिससे विद्यार्थियों का सामाजिक व आर्थिक विकास होता है। एनएसएस प्रभारी लोकेश कुमार ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को बैच व टोपी पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान वाटर बैंक का भी विमोचन किया गया जिसका उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना है व बच्चों व समाज को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अदित कंसल ने बच्चों को समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में बताया तथा उनको स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर हेमा व अन्य छात्र छात्राओं द्वारा एनएसएस का लक्ष्य गीत गाया गया और अन्य छात्र छात्राओं ने स्वच्छता व नशे के खिलाफ कविता व भाषण प्रस्तुत किए। हेमा ने नशे के खिलाफ कविता यह मेरे देश को क्या हो रहा है पेश कर वाहवाही लूटी व रंभा ने भी भ्रूण हत्या पर कविता 'मैं बोझ नहीं हूं मा' पर कविता पेश की किरण सामान्य मंच संचालन करते हुए एनएसएस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षु अध्यापिका मनजीत कौर ने भी स्वच्छ भारत बनाना है कविता प्रस्तुत की तथा कुसुम कुमारी ने एनएसएस के लक्ष्य स्पष्ट करते हुए भाषण दिया। छात्र छात्राओं ने नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक पेश कर बच्चों और समाज को जागरूक किया। रमन व सौरव ने स्वच्छता पर खूबसूरत वॉल पेंटिंग बनाई। अंत में एनएसएस दिवस पर स्वच्छता रैली निकाली गई तथा समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान हुक्म चंद, पंचायत उप प्रधान परमजीत सिंह, समाज सेवी डॉ. भूपिंदर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी