सेवड़ा चंडी मतदाताओं को किया जागरूक

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत सेवड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:30 PM (IST)
सेवड़ा चंडी मतदाताओं को किया जागरूक
सेवड़ा चंडी मतदाताओं को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, सोलन : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत सेवड़ा चंडी पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी शिव कुमार ने उपस्थित लोगों को लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने की अपील की। शिव कुमार ने कहा कि स्वीप टीम के सदस्यों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में छात्र-छात्राओं को वोट के महत्व की जानकारी प्रदान की। छात्र-छात्राओं का आह्वान किया गया कि वे अपने अभिभावकों को 30 अक्टूबर को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। छात्रों को बताया गया कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है और उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। स्वीप टीम द्वारा बूथ स्तर के अधिकारी रीता देवी के सहयोग से मतदान केन्द्र खाली में भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी