बखालग, पिपलूघाट तथा सरयांज में लोगों को वोट का महत्व बताया

अर्की उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के गांवों स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:38 PM (IST)
बखालग, पिपलूघाट तथा सरयांज में लोगों को वोट का महत्व बताया
बखालग, पिपलूघाट तथा सरयांज में लोगों को वोट का महत्व बताया

संवाद सहयोगी, सोलन : अर्की उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के गांवों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत लोगों को वोट का महत्व समझाया जा रहा है। स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओंको वोट का महत्व समझाया जा रहा है। वहीं जागरूकता वाहन के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में छात्र-छात्राओं को वोट के महत्व से अवगत करवाने के लिए बैग टैग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें उत्कृष्ट रहे तीन प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। छात्रों को अभिभावकों तथा पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।

स्वीप के तहत बखालग, पिपलूघाट तथा सरयांज में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को वोट के महत्व के बारे में बताया गया। लोगों को बताया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पूर्ण जनसहभागिता आवश्यक है। लोगों से आग्रह किया कि सभी कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए नियमों का पालन करें। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी, स्वीप टीम के पुनीत ठाकुर तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। काशापाट में मतदान के लिए जागरूक किए लोग

संवाद सूत्र, तकलेच : आर्यव्रत सोसायटी रामपुर ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए रामपुर की दुर्गम पंचायत काशापाट में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। सोयायटी के अध्यक्ष कौल सिंह ने बताया कि सोसायटी ने मझवली, फुंजा, शाह, उच्ची, मघारा, डोबी, रतनपुर, ज्यूरी, सराहन, फांचा, सरपारा, गानवी, नौग वेली, किन्नू, दोफदा, शिगला, शनेरी, लालसा, डंसा में लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान सोसायटी के सदस्यों ने लोगों को पर्चे भी बांटे। जब शत-प्रतिशत मतदान होगा तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि एक-एक वोट का महत्व होता है। इस मौके पर मुनीश पंचायत प्रधान भजन सिंह, कूहल पंचायत के उपप्रधान महेंद्र सिंह, काशापाट पंचायत की वार्ड सदस्य राजकुमारी, देवराज, प्रकाश व अशोक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी