नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए दिलाई शपथ

संवाद सहयोगी सोलन नशामुक्त अभियान के तहत उपायुक्त केसी चमन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए दिलाई शपथ
नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए दिलाई शपथ

संवाद सहयोगी, सोलन : नशामुक्त अभियान के तहत उपायुक्त केसी चमन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को भांग व अफीम उखाड़ो अभियान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत सभी विभागों को संयुक्त प्रयास करने होंगे, तभी नशामुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। पांच अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में कार्यान्वित किए जा रहे अभियान के अंतर्गत भांग के पौधों को उखाड़ा जाएगा। जिला में भी नशीले पदार्थों की खेती व उत्पादन को समाप्त करने के प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

उपायुक्त ने जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों तथा विभागों के प्रमुखों को जन-प्रतिनिधियों, महिला मंडलो, युवक मंडलो, स्वयं सहायता समूहों तथा अन्य गैर सरकारी संस्थाओं को सम्मिलत करते हुए जन सहभागिता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों तथा आम लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा, एसडीएम अजय कुमार यादव, कार्यकारी सहायक आयुक्त रीतिका जिदल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी