देर शाम प्रशासन ने जाना मंदिर पुजारी का पक्ष

जागरण संवाददाता सोलन अष्टमी के हवन में आइएएस अधिकारी और मंदिर पुजारी के बीच बढ़े विव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST)
देर शाम प्रशासन ने जाना मंदिर पुजारी का पक्ष
देर शाम प्रशासन ने जाना मंदिर पुजारी का पक्ष

जागरण संवाददाता, सोलन : अष्टमी के हवन में आइएएस अधिकारी और मंदिर पुजारी के बीच बढ़े विवाद के बाद मंगलवार देर शाम अधिकारियों की एक टीम पुजारी के पास पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों में एडीसी सोलन अनुराग चंद्र, एसडीएम सोलन अजय कुमार यादव व तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी पहुंचे।

करीब साढ़े आठ बजे पहुंची टीम ने पुजारी का पक्ष जाना। इस दौरान किसी तरह के आदेश भविष्य के लिए जारी नहीं किए।

सूत्रों ने बताया कि मंदिर में बैठक के बाद आइएएस अधिकारी रितिका जिदल को भी पूछताछ के लिए उपायुक्त कार्यालय देर रात ही बुलाया गया, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी। इस बात का जिक्र ट्विटर पर भी किया गया है कि महिला अधिकारी को देर रात पूछताछ के लिए उपायुक्त कार्यालय बुलाया जाना गलत है।

उधर, एसडीएम सोलन अजय कुमार ने कहा कि मंदिर के पुजारी से बातचीत के लिए वह शूलिनी मंदिर मंगलवार शाम गए थे। उन्होंने उनका पक्ष जाना और उसके बाद मंदिर के समय व रखरखाव सहित अन्य मसलों को लेकर बातचीत की गई।

chat bot
आपका साथी