जिला सोलन में 21 पार्षदों ने ली शपथ, 13 नहीं पहुंचे

सोलन जिला के चार शहरी निकायों के नवनिर्वाचित प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:21 PM (IST)
जिला सोलन में 21 पार्षदों ने ली शपथ, 13 नहीं पहुंचे
जिला सोलन में 21 पार्षदों ने ली शपथ, 13 नहीं पहुंचे

जागरण टीम, बद्दी/नालागढ़/अर्की/परवाणू : सोलन जिला के चार शहरी निकायों के नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह हुए। जिला में कुल 34 पार्षद चुनकर आए हैं। हालांकि सभी निकायों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन भी होना था, लेकिन अर्की नगर पंचायत को ही सोमवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिल सके। इसके अलावा नगर परिषद बद्दी, नालागढ़ और परवाणू में कुछ पार्षद शपथ लेने नहीं पहुंचे।

नगर परिषद परवाणू में कांग्रेस समर्थित पार्षद ठाकुर दास शर्मा, निशा शर्मा, सोनिया शर्मा, मोनिशा शर्मा, लखविदर सिंह व चंद्रावती देवी ने शपथ ग्रहण कर ली है, लेकिन भाजपा समर्थित डा. डेजी ठाकुर, रणजीत ठाकुर व किरण चौहान बैठक से अनुपस्थित रहे। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव अब 21 जनवरी को होगा।

-------

बद्दी में नहीं पहुंचे भाजपा समर्थित पार्षद

नगर परिषद बद्दी के पार्षदों को एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान कांग्रेस समर्थित पार्षद सुरजीत, आजाद जीते जस्सी चौधरी, मोहन चौधरी व अजमेर कौर ने हिदी में शपथ ली। वहीं, कुछ दिनों से अज्ञातवास में रह रहे भाजपा समर्थित पांच पाषर्द कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब एसडीएम ने मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे का समय निश्चित किया है। चुनाव से पहले पांचों पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी।

-------

नालागढ़ में भी कोरम पूरा नहीं

नगर परिषद नालागढ़ में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस समर्थित चार पार्षद तो पहुंच गए, लेकिन भाजपा समर्थित पांच पार्षदों ने इससे किनारा कर लिया। कांग्रेस के हाथों से जीती बाजी अपने पाले में खींचने वाली भाजपा जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहती है। सोमवार को कांग्रेस समर्थित पार्षद अल्का वर्मा, महेश गौतम, वंदना बंसल व अमरिदर भिडर नगर परिषद सभागार पहुंचे, लेकिन भाजपा समर्थित पार्षद शालिनी शर्मा, सहर शर्मा, संजीव भारद्वाज, तारा अवस्थी व कांग्रेस से तोड़ अपनी पार्टी में शामिल की गई रीना शर्मा शपथ समारोह में नहीं आई।

-------

अर्की में अनुज अध्यक्ष व हेमेंद्र बने उपाध्यक्ष

उपमंडलाधिकारी कार्यालय अर्की में नगर पंचायत अर्की के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सादे समरोह में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने सभी सातों सदस्यों को शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से कांग्रेस समर्थित अनुज गुप्ता को अध्यक्ष व कांग्रेस समर्थित हेमेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष चुन लिया गया। एसडीएम विकास शुक्ला ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी पार्षदों को बधाई दी और आशा जताई कि सभी पार्षद अर्की नगर पंचायत के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। अर्की नगर पंचायत की सात सीटों पर हुए चुनाव में पांच सीटों पर कांग्रेस समर्थित पार्षद जीते थे, जबकि दो सीटों पर भाजपा समर्थित सदस्यों ने जीत हासिल की थी।

chat bot
आपका साथी