बीबीएन में 1843 संक्रमितों ने कोरोना पर पाया काबू

संतोष कुमार नालागढ़ बीबीएन में 1843 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर काबू पा लिया है। अब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:39 PM (IST)
बीबीएन में 1843 संक्रमितों ने कोरोना पर पाया काबू
बीबीएन में 1843 संक्रमितों ने कोरोना पर पाया काबू

संतोष कुमार, नालागढ़

बीबीएन में 1843 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर काबू पा लिया है। अब क्षेत्र में मात्र 25 मामले ही सक्रिय रह गए हैं। क्षेत्र से लिए गए साढ़े 26 हजार से अधिक सैंपलों में से 1988 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 50 लोगों को जिला व प्रदेश से बाहर भेजा गया है।

बीबीएन में पॉजिटिव आए अधिकांश लोग अन्य राज्यों से लौटने वाले हैं और उद्योगों के अधिकांश मामले एक साथ आए हैं। बीबीएन में आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्टिग व ट्रू-नॉट के सैंपल एकत्रित किए जा रहे है। हालांकि सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए सीआरआइ कसौली जांच के लिए भेजा जाता है, लेकिन अब जरूरत के सैंपलों की जांच के लिए बीबीएन में ही ट्रू-नॉट टेस्टिग मशीन स्थापित की गई है। इसमें बल्क में नहीं, अपितु दो टेस्ट होते है। अति आवश्यक वाले टेस्ट इस मशीन से ही किए जा रहे है, जिनमें मृतक, गर्भवती, सरकारी कर्मी व अत्यधिक पीड़ित आदि के शामिल हैं।

बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ जुटा है व पॉजिटिव आए लोग दुरुस्त भी हो रहे है। एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में 1988 में से 1843 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई है व बीबीएन में 25 मामले क्षेत्र में एक्टिव है, जो इस बीमारी पर तीव्रता से काबू पा रहे है।

chat bot
आपका साथी