बिना मास्क घूम रहे 16 लोगों के चालान

संवाद सहयोगी सोलन जिला सोलन में बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
बिना मास्क घूम रहे 16 लोगों के चालान
बिना मास्क घूम रहे 16 लोगों के चालान

संवाद सहयोगी, सोलन : जिला सोलन में बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने 16 लोगों के चालान कर आठ हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन कुछ लोग संक्रमण से बचाव के नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर 263 चालान करके 63 हजार आठ सौ रुपये जुर्माना वसूल किया है।

पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि 263 चालान में बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने के 57, बिना हेल्मेट के 60, बिना ड्राइविग लाइसेंस के 28, आईडल पार्किग के 50, मोबाइल फोन सुनकर गाड़ी चलाने के छह व अन्य 51 चालान किए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी