कालका के विधायक समेत 15 को सजा

हरियाणा के ध्यानार्थ अदालत ने गैर कानूनी तरीके से भीड़ एकत्र करने व ड्यूटी में बाधा पहुंचान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:27 PM (IST)
कालका के विधायक समेत 15 को सजा
कालका के विधायक समेत 15 को सजा

संतोष कुमार, नालागढ़ (सोलन)

हरियाणा के कालका हलके के विधायक प्रदीप चौधरी सहित 15 लोगों को नालागढ़ की अदालत ने गैर कानूनी तरीके से भीड़ एकत्र करने व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का दोषी करार दिया है। अदालत ने सभी दोषियों को तीन-तीन साल की कैद व 85-85 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

सहायक जिला न्यायवादी गौरव अग्निहोत्री ने बताया कि 31 मई, 2011 को बरोटीवाला थाना के तहत यातायात जांच के दौरान सुच्चा सिंह निवासी गांव पपलोहा, तहसील कालका, जिला पंचकूला पुलिस चेकिंग से बचने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसने ट्रांसफार्मर में लगी तारों को पकड़ लिया, जिससे उसे करंट लग गया। पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचार के दौरान उसके दोनों हाथ काटने पडे़। 12 जून की रात सुच्चा सिंह की मौत हो गई। 13 जून को कालका और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बद्दी ट्रैफिक लाइट के पास सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कालका के विधायक प्रदीप चौधरी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मचारियों पर डंडों, रॉड और पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान सरकारी बस व जीप को भी आग लगा दी। पुलिस अधिकारी आरपी जसवाल व हेड कांस्टेबल बशीर गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें पीजीआइ में भर्ती करवाया गया, जबकि अन्य घायल हुए पुलिस कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में ही उपचार दिया गया। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस को भी लाठीचार्ज, आंसू गैस व हवा में फायर तक करना पड़ा।

तत्कालीन अतिरिक्त थाना प्रभारी बद्दी कर्मदीन ने प्रारंभिक जांच की, उसके बाद तत्कालीन एसडीपीओ नालागढ़ प्रवीण धीमान ने जांच की थी। सभी 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। अदालत में करीब 10 साल बाद सुनवाई पूरी हुई। मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी नालागढ़ जितेंद्र कुमार की अदालत में हुई। इन्हें सुनाई गई सजा

हरियाणा के विधायक प्रदीप चौधरी, महेश कुमार व मलकीयत सिंह निवासी शाहपुर (पंचकूला), संजीव कुमार निवासी पपलोहा, संदीप कुमार निवासी चरनियां, भूपिद्र धीमान निवासी बाड़, डाकघर खेरांवाली, रूपलाल व हिम्मत सिंह निवासी पपलोहा, अवतार सिंह निवासी बाड़ गोदाम, जीतराम निवासी पार्गिया, जोगिंद्र सिंह निवासी बाड़ गोदाम, भाग चंद निवासी लेही खेरांवाली, महेश कुमार निवासी बनाई सबलिया, गुलजार निवासी गोदाम, अमरनाथ निवासी कट्टीवाला।

chat bot
आपका साथी