युवा संसद प्रतियोगिता में राजगढ़ स्कूल अव्वल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलर में जिलास्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:03 PM (IST)
युवा संसद प्रतियोगिता में राजगढ़ स्कूल अव्वल
युवा संसद प्रतियोगिता में राजगढ़ स्कूल अव्वल

संवाद सूत्र, राजगढ़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलर में जिलास्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिला सिरमौर के 10 खंडों के विद्यालयों ने भाग लिया। लगातार दूसरी बार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की राजनीति शास्त्र प्रवक्ता चंचल गुप्ता ने बताया कि जिलास्तरीय युवा संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दर्शाया गया। स्पीकर की भूमिका सरीना कुमारी, प्रधानमंत्री की भूमिका रोबिन ठाकुर तथा नेता प्रतिपक्ष की भूमिका प्रियदर्शनी ने निभाई गई। नेता प्रतिपक्ष प्रियदर्शनी ने बढ़ती महंगाई, वस्तु एवं सेवा कर, एससी एसटी बिल, नोटबंदी, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों आदि विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरा। वहीं, सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के सभी सवालों का जवाब बड़ी ही सहजता से दिया।

प्रधानाचार्य अनिता सिंह ने युवा संसद के सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य द्वारा इस सफलता के लिए चंचल गुप्ता, रुचि कश्यप प्रवक्ता संस्कृत, राजेश भारत प्रवक्ता अर्थशास्त्र, मनीष गुप्ता ऑटोमोबाइल को सराहा। प्रधानाचार्य ने राज्यस्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी।

chat bot
आपका साथी